Sunday, April 12, 2020

कितने दिन हुए


कितने दिन हुए
आपने हमारा हाल पूछे
हमें तो पता ही ना था
के इश्क़ में भी लॉकडाउन होता है|

कितने दिन हुए दुनिया से लड़कर तुम्हारे सीने पे सर रख बाँहों में कैद आँखों से दो आँसू बरसाए हुए
कितने दिन हुए 
तेरी मोहब्बत में निशान चले जाने 
पर भी जख्मो का ताजा होना महसूस किए हुए


कितने दिन हुए दर्द को आँखोंसे बहता देख मुस्कुराते हुए



~Nivedita Raj

No comments:

Post a Comment