लो आज से हमने भी बात करना बंद कर दिया
आप तो पहले से कहा कुछ बोलते थे।
चलो फिर उसी मोड़ से शुरू करते है ज़िंदगी
जहाँ आप अजनबी हुआ करते थे.....
thank you sir for such wonderful
words
किसी ने HR से पूछा - क्या करते हो आप ??
*HR का सुन्दर जवाब देखिए*-
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
*नौसिखिये परिंदों को बाज* बनाता हूँ ।।
*चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।*
तब दुनिया *बदलने की आवाज* बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं *डूबती कश्तियों को जहाज* बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो *कच्ची ईंटों से ही ताज* बनाता हूँ ।।
Dedicated to all HR Professionals💐
*Dr. Sharad Joshi*