Thursday, April 30, 2020

अजनबी

लो आज से हमने भी बात करना बंद कर दिया
आप तो पहले से कहा कुछ बोलते थे।
चलो फिर उसी मोड़ से शुरू करते है ज़िंदगी
जहाँ आप अजनबी हुआ करते थे.....





~Nivedita Raj

ब्लश


हर कोई पूछता है
राज क्या है निख़ार का
और हम बस यही कह पाते है
उनकी नज़र लगा जाती है  ब्लश प्यार का



~Nivedita Raj

Tuesday, April 28, 2020

सज़दा


तुझे पाने के लिए सज़दा किया है हर भगवान के सामने
तकलीफ़ तो तब हुई जब पता चला कोई और ले गया तुम्ही मुफ्त में....








~Nivedita Raj

ONE LINERS ( TWITTER) - 1





1) गर्दीत माणसांच्या माणूस शोधतो मी 
हरवून गेल्या अंधारात वाटा म्हणून नवी पहाट शोधतो मी...


2) कुछ अधूरी ख्वाईशोंमे एक तुम्हारा भी नाम है 
देख लो अगर इन आँखों में पढ़ सको तो......

3) बस अब यही दुवा है भगवान से
हमे उनकी जिद बनाये, आदत नहीं
क्योंकी आदते बदली और जिद पुरी की जाती है।

4) माझ्या मायबोलीची गोड मधाळ वाणी मराठी भाषा माझी महाराष्ट्राची राणी

5) ट्विटर वरही कुणी आवडावी... अन तिच्या डोळ्यात आयुष्याच्या course ची link दिसावी...






~Nivedita Raj

Monday, April 27, 2020

आसान

हमने तो सोचा था की हम भूल गए है उन्हें 
पर सिर्फ उनका नाम सुनते ही भीगी हुई पलकों ने 
बता दिया इतना आसान भी नहीं है....  




~Nivedita Raj

Sunday, April 26, 2020

किस्मत


कुछ लोग किस्मत से मिलते है
वरना उन्हें पाने के लिए तो पूरी जिंदगी दांव पे लगा देते हम......   




~Nivedita Raj

Saturday, April 25, 2020

Off Beat

युहीं हाथ पकड़ने से मोहब्बत नहीं होती जनाब
इश्क वो है जो तुझे तकलीफ हो
और कही मिलो दूर धड़कने मेरी Off Beat हो जाए






~Nivedita Raj

Friday, April 24, 2020

वक्त


याद रहेगा जिंदगी भर ये वक्त भी
के कितना तरसे थे आपके एक झलक के लिए हम.




~●๋•ηινє∂ιтα ραтιℓ ●๋• ▐ ■ αттιтυ∂є ιѕ α ℓιттℓє тнιηg тнαт мαкєѕ α вιg ∂郃єяєη¢є■▐

Thursday, April 23, 2020

चाहत


बात बस इस दिल के सुकून की है जो आपको देखे बिना नहीं मानता 
वरना न चाहत की कमी है न चाहनेवालो की......    






~Nivedita Raj

Wednesday, April 22, 2020

मोहब्बत


दुरियोंसे  मोहब्बत ख़तम नहीं होती 
बस कोई उनसे कह दे कभी ख़्वाबों  में आया करे..... 






~Nivedita Raj

Dedicated to all HR Professionals💐


thank you sir for such wonderful

words


किसी ने HR से पूछा - क्या करते हो आप ??

*HR का सुन्दर जवाब देखिए*-
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
*नौसिखिये परिंदों को बाज* बनाता हूँ ।।
*चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।*
तब दुनिया *बदलने की आवाज* बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं *डूबती कश्तियों को जहाज* बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो *कच्ची ईंटों से ही ताज* बनाता हूँ ।।

Dedicated to all HR Professionals💐
*Dr. Sharad Joshi*





Tuesday, April 21, 2020

आवाज ना देंगे

अब आपके बिना ही जिंदगी सवाँर लेंगे 
तय कर लिया है की अब खामोश रहकर दुआ करेंगे 
अगर आँखें भी बंद हो गयी 
हमारी आपको देखने के आस में 
तो भी आपको आवाज ना देंगे 









~Nivedita Raj

Monday, April 20, 2020

अरसा गुजर गया है

एक अरसा गुजर गया है तेरी याद में,
कभी ख्वाबोंमें भी आ जाओ, 
अब तो ख्वाइशोंने भी दम तोड़ना 
सुरु कर दिया तेरी आस में....   








~Nivedita Raj



Sunday, April 19, 2020

अधूरा प्यार


हर बार इश्क का किस्सा मुक़म्मल हो ये जरुरी नहीं
अगर प्यार अधूरा ना रहा तो ख्वाइश किसकी करोगे....







~Nivedita Raj

Saturday, April 18, 2020

स्पर्श



स्पर्श आठवता त्या ओल्या मिठीचा
गालावर खळी उमटवून गेला…
मनक्षितीजाच्या उजाडपणावर
फुलांचे रंग उधळून गेला
जुन्याच प्रीतीची आपुल्या
तू आज गाठ नव्याने बांधून गेला









~Nivedita Raj

Friday, April 17, 2020

इल्तिजा

आप हमारी वो प्यारी सी ख्वाइश हो जो कभी पूरी न हो सकेगी
बस इल्तिजा है आपसे इतनी  भी दूरी न बनाए के हम आपके बगैर जीना ही सिख ले|









~ Nivedita Raj

Thursday, April 16, 2020

जिद

मिल सके जो आसानीसे वो हमारी ख्वाइश नहीं 
लड़ना पड़े भगवन से ऐसी जिद हो आप... 






~Nivedita Raj 

Tuesday, April 14, 2020

नजर आणि नशीब


नजरेचं आणि नशिबाच नातंच असं असत कि 
ह्या वेड्या नजरेला पण तेच आवडतं  
जे नशिबात लिहिलेलं नसतं 








~Nivedita Raj


Monday, April 13, 2020

प्रेम


बोलणं  तर त्यांच्यात पण होतं जे गप्पं  राहतात
आणि प्रेम तर त्यांचं पण बहरत जे भेटत नसतात








~Nivedita Raj 

Sunday, April 12, 2020

कितने दिन हुए


कितने दिन हुए
आपने हमारा हाल पूछे
हमें तो पता ही ना था
के इश्क़ में भी लॉकडाउन होता है|

कितने दिन हुए दुनिया से लड़कर तुम्हारे सीने पे सर रख बाँहों में कैद आँखों से दो आँसू बरसाए हुए
कितने दिन हुए 
तेरी मोहब्बत में निशान चले जाने 
पर भी जख्मो का ताजा होना महसूस किए हुए


कितने दिन हुए दर्द को आँखोंसे बहता देख मुस्कुराते हुए



~Nivedita Raj

Thursday, April 09, 2020

खामोशियाँ


अब हालात कुछ ऐसे है के तुझसे ज्यादा तेरी खामोशियाँ बात करती है।




~Nivedita Raj