Sunday, May 17, 2020

कुछ दिल कि बात उनसे

उन्होंने पूछा हम से की चाय में चीनी कितनी लोगे,
पर उन्हे कोन समाझये के हम तो coffee लव्हर है।


उन्होंने हमसे कहा के झुमकों में हमारी अदा बड़ी प्यारी लगती है पर क्या करे हमें तो "छन छन" बजकर उनकी याद दिलाने वाली पायल पसंद है....
Smiling face with heart-shaped eyes


उन्होंने हमसे पूछा क्या बात है हर बार पलके झुकाके यूँही मन में मुस्कुराते हो अब उन्हें कोन समझाए उनके सामने झुकी इन पलकों में उन्ही के इश्क का इजहार है....


उन्होंने हमसे पूछा चंद लफजो मे बयान करो  बिछड़ कर हम से क्या होगी दिल की हालत,
और हम बस इतना कहा पाये के किसी आईने पर पत्थर मार कर देखो पता चल जायेगा 

उन्होंने हमसे पूछा के हमारे लिए कभी कोई गाना डेडिकेट करते नहीं हो पर उन्हें कोन समझाए हमने तो पुरी जिंदगी डेडिकेट कर दी

उन्होंने हमसे पूछा के वफ़ा क्या होती है पर उन्हें कोन समझाए हमने तो पुरी जिंदगी उनकी वफ़ा पे बर्बाद कर दी

उन्होंने हमसे पूछा के कितना प्यार है हमे उनसे और हम बस इतना कह पाए गिन लिजिए बारीश की बुंदे गर हो सके तो......

आज फिर दिल की बात हो गई उनसे
Smiling face with heart-shaped eyes
उन्होंने हमसे कहा, आपके साथ दुनिया का हर कोना घूमना है....
Airplane
पर कोई उन्हें भी समझाए हमारी दुनिया उनकी बाँहों में पूरी हो जाती है


मला पैंजण आवडतात आणि त्याला छुमछुम पैंजण वाजवत इकडून-तिकडे करणारी मी


 #सखी
#pniv_diaries


~Nivedita Raj

No comments:

Post a Comment